Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Bilaspur State News

हिमाचल : HRTC बस और सेब से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर, 30 यात्री थे सवार

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर जामली के पास हुआ हादसा

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दिल्ली से मनाली आ रही एचआरटीसी की बस चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बिलासपुर के जामली के पास ट्रक के साथ टकरा गई। ये ट्रक सेब लेकर कुल्लू से दिल्ली जा रहा था।

कांगड़ा : कॉमेडियन प्रिंस गर्ग की कार दुर्घटनाग्रस्त, भाई के साथ थे सवार

हादसे में बस के चालक-परिचालक व ट्रक में सवार दो चालक व एक अन्य व्यक्ति सहित कुल 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

एचआरटीसी बस के चालक वासुदेव पुत्र बाबू राम निवासी बिनौला नोग जिला बिलासपुर और परिचालक निवासी जिला कुल्लू के गांव बंदरौल अरुण सिंह घायल हैं। बस चालक की बाजू व छाती में गहरी चोटें आई हैं। चालक वासुदेव ने बताया कि सुबह वह दिल्ली से आ रहे थे कि अचानक मोड़ पर एक ट्रक सीधा उनकी तरफ बढ़ता नजर आया।

उन्होंने बस को बचाने के लिए इसको मोड़ दिया। हादसे में सवारियां तो बच गई, लेकिन उन्हें चोट आई है। चालक के अनुसार कैंटर चालक नशे या नींद की अवस्था में नजर आ रहे थे जिस कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Breaking : आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा सदस्य पद से दिया इस्तीफा, ये है वजह 

वहीं, दूसरी तरफ गांव सइंया तहसील केहराड़, जिला आगरा उत्तर प्रदेश के निवासी जो ट्रक में थे, उनमें दिलशाद और इदरीस भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मामला पुलिस थाना सदर बिलासपुर में दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

बस चालक के पिता ने दोनों ट्रक व बस चालकों के मेडिकल करवाने की मांग की है। उन्होंने संदेह जताया है कि ट्रक चालक किसी तरह के नशे में था और उन्होंने ट्रक सीधा बस में मार दिया, जिससे यह हादसा हुआ है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *