हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने निकाला रिजल्ट, 15.08 फीसदी रहा
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। भावी शिक्षकों के हाल देखो कि बीस क्या 16 फीसदी भी परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। सभी विषयों का रिजल्ट 15.08 फीसदी रहा है। आठ विषयों की टेट परीक्षा 43 हजार 202 ने दी थी। इसमें 6,516 पास हुए हैं और 36,686 फेल हुए हैं।
क्लर्क पोस्ट कोड 887 के 2,503 आवेदन रद्द, 51 की उम्मीदवारी पर लटकी तलवार
टीजीटी आर्ट्स की बात करें तो 15,745 ने परीक्षा दी थी। इसमें 1,178 ही पास हुए हैं। 14 हजार 567 फेल घोषित किए हैं। परीक्षा परिणाम 7.48 रहा है। जेबीटी की परीक्षा 8,065 ने दी थी और 1,758 सफर घोषित किए हैं। 6307 असफल रहे हैं। रिजल्ट 21.8 फीसदी रहा है। शास्त्री की परीक्षा 2,091 ने दी थी और 380 पास हुए हैं। 1,711 फेल घोषित किए हैं। परीक्षा परिणाम 18.17 फीसदी रहा है। टीजीटी नान मेडिकल की टेट परीक्षा 7,029 लोगों ने दी थी और 1,321 पास हुए हैं। 5,708 फेल घोषित किए हैं।
परीक्षा परिणाम 18.79 फीसदी रहा है। एलटी की परीक्षा 4,521 छात्रों ने दी थी। इसमें 1,189 पास और 3,332 फेल रहे हैं। रिजल्ट 26.3 फीसदी रहा है। मेडिकल की परीक्षा में 5,559 छात्र बैठे थे। इनमें 619 पास और 4,940 फेल हुए हैं। परीक्षा परिणाम 11.14 प्रतिशत रहा है। पंजाबी की टेट परीक्षा 182 ने दी। इसमें 68 पास और 114 फेल रहे हैं। रिजल्ट 37.36 फीसदी रहा है। उर्दू की परीक्षा में 10 छात्र बैठे थे। इनमें 3 पास और 7 फेल रहे। रिजल्ट 30 फीसदी रहा है।