154 पंचायतों के 400 गांव में हर घर दस्तक देगी
शिमला। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के गिरिपार के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया है। केंद्रीय हाटी समिति ने इसके लिए प्रदेश व केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया है और अब सरकार के समर्थन में सिरमौर के चार सौ गांवों में जाकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
शिमला से मुंडू निकली थी एचआरटीसी बस, बीच सड़क हो गई खराब
केंद्रीय हाटी समिति के मुख्य प्रवक्ता रमेश सिंगटा ने बताया कि हाटी 14 जातियों और उप जातियों का संयुक्त समूह है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का योगदान हमेशा याद रखेंगे। अब हाटी हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र में एक और बड़ा अभियान छेड़ेंगे। गैर राजनीतिक संगठन केंद्रीय हाटी समिति की शिमला इकाई इस दिशा में बड़ी पहल करेगी। समिति 154 पंचायतों के 400 गांव में हर घर दस्तक देगी और केंद्र की मोदी सरकार की सौगात का स्वागत करेगी। अभियान की पहुंच 3 लाख लोगों तक रहेगी।
हिमाचल: 1993 विधानसभा चुनाव के बाद अब तक नारी पुरुषों पर भारी
केंद्रीय केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमि चंद कमल ने बताया कि कई दशकों के बाद उनकी मांग पूरी हुई हैं। उनका किसी भी पार्टी से कोई संबंध नहीं हैं जो भी जो भी सरकार उनकी मांग पूरी करती उन्होंने स्वाभाविक रूप से उसी के समर्थन में जाना था। बीजेपी सरकार ने उनकी लंबित मांग को पूरा किया है, जिसके समर्थन में हाटी समिति गिरिपार में लोगों के बीच जाकर विशेष अभियान चलाएगी।
राजधानी शिमला की सुधरी रैंकिंग, 102 से 56वें पायदान पर पहुंची
उन्होंने कहा कि सिरमौर में हाटी की जीत हुई है माटी की जीत हुई है, यह आंदोलन की जीत है। इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पूरा सहयोग किया है, अब बारी समुदाय की है। हाटी समुदाय भी सरकार के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़ा है। लोग राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सरकार को सहयोग करने को तैयार है।