Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

अमित शाह का सतौन में भव्य स्वागत, भेंट किया सिरमौरी लोईया और डांगरा

सतौन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सिरमौर जिला के सतौन में गिरीपार के लोगों ने भव्य स्वागत किया। यहां पर आभार रैली का आयोजन किया गया है। केंद्रीय हाटी समिति केंद्रीय ने गृह मंत्री अमित शाह को पारंपरिक शॉल-टोपी, लोईया और डांगरा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर व अन्य भाजपा के नेता भी मौजूद रहे।

HP CABINET: सृजित होंगे अधीक्षक ग्रेड-1 के 8 पद, SEO के 9 पदों पर होगी भर्ती

केंद्रीय कैबिनेट से हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने के बाद पूरा ट्रांसगिरि इलाका बेहद उत्साहित है। हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने के बाद ट्रांसगिरि इलाके के लोग सरकार का आभार जताने के लिए यहां पहुंचे हैं।

जनसभा स्थल पर पांवटा, शिलाई, रेणुकाजी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। संबोधन के बाद प्रशासन ने सतौन के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान के घर पर दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

HRTC का दिवाली धमाका : दिल्ली से चलेंगी स्पेशल बसें-ये रहेंगे रूट
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिरमौर के सतौन में हाटी आभार रैली को संबोधित करते हुए कहा …
  • तीनों प्रकार के आरक्षण, चाहे शिक्षा में हो चाहे राजनीतिक हो या सरकारी नौकरियों का, ये तीनों आरक्षण हाटी समुदाय को मिलने वाले हैं, इसकी मैं आपको बधाइयां देता हूं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं हिमाचल मेरा है, क्योंकि उनका हिमाचल वासियों से लगाव है।
  • प्रधानमंत्री ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है। वो हमेशा कहते हैं हिमाचल मेरा है।
  • कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है, अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा। लेकिन कोई डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है।
  • इस क्षेत्र के सभी भाइयों-बहनों को मैं कहने आया हूं कि कांग्रेस का काम झगड़ा लगाना है, आपका कोई अधिकार कहीं नहीं जाने वाला है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव : सुलह में सबसे अधिक तो लाहौल-स्पीति में सबसे कम वोटर
  • हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। कोई नई बात नहीं है, पहाड़ी के उस ओर उत्तराखंड में कांग्रेसी कहते थे, रिवाज है, अब हमारी बारी है। लेकिन कोई रिवाज नहीं चला, दो तिहाई ब​हुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी।
  • ये डबल इंजन सरकार जो है, इसे हमने देखा है और समझा है और इसके फायदे देखे हैं। दिन लद गए हरी टोपी और लाल टोपी, ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल, कुछ नहीं है भाई। हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है, ऊपर भी भाजपा है और नीचे भी भाजपा है।
  • भाइयों-बहनों, मैंने हिमाचल के के मिजाज को जाना है, यहां दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
  • मुझे एक बात बताइए, परिवारवाद से देश को मुक्ति देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए। मोदी जी ने राजनीति से परिवारवाद खत्म करने का काम किया है।
  • अटल जी इस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर छोड़ कर गए थे, 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, देश की अर्थव्यवस्था 11वें से 10वें नंबर पर नहीं आई, आपने दो बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दिया, 8 साल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई।
  • 5 अगस्त 2019 को, संविधान से धारा 370 को उखाड़ कर फेक दिया और हमारा कश्मीर आज भारत माता का मुकुट मणि बनकर पूरे विश्व के सामने है।
  • प्रधानमंत्री ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है। वो हमेशा कहते हैं हिमाचल मेरा है, क्योंकि उनका हिमाचल वासियों से लगाव है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव : जल्दी क्यों हो रहे-इसके पीछे क्या कारण, जानिए

प्रियंका गांधी बोलीं – हिमालय की बर्फ में इंदिरा गांधी की अस्थियां, भाजपा पर साधा निशाना

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *