हरिपुर : अंग दान के लिए आगे आए 5 लोग, बीएमओ डॉ संजय बजाज ने भी करवाया पंजीकरण
ewn24news choice of himachal 07 Oct,2023 10:02 pm
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
हरिपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हरिपुर में शनिवार को आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में 5 लोग अपनी इच्छा से मरणोपरांत अपने अंग दान करने के लिए आगे आए।
मेले में 5 लोगों ने पंजीकरण करवाया। वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज ने अपने अंग दान करने के लिए अपना पंजीकरण करवाया।
खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के स्वास्थ्य मेले में टांडा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी।
इस स्वास्थ्य मेले में डॉ गुरमीत सिंह नेत्र रोग, डॉ मंजीत कान नाक गला रोग, डॉ अक्षित औषधि विशेषज्ञ, डॉ अमित डोगरा शल्य चिकित्सक, डॉ देवेन्द्र ठाकुर ऑर्थो, डॉ कनिका पठानिया शिशु रोग, डॉ सतीश कुमार दंत रोग व डॉ आयुष डॉ अक्षित उपस्थित थे।
डॉ बजाज ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में कुल 555 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें सामान्य बीमारी के 76 मरीज, आंखों के 93 मरीज, नाक कान गला के 86 मरीज, औषधि विशेषज्ञ ने 150 मरीज , शल्य रोग के 16 मरीज, स्त्री रोग के 32 मरीज, शिशु रोग के 21 मरीजों, दांत रोग के 20 मरीज, ऑर्थो के 61 मरीजों को इस स्वास्थ्य मेले में जांच और दवाइयां मुफ्त दी गई।
साथ में इस मेले में 76 लोगों की आभा आईडी भी मुफ्त बनाई गई। इस स्वास्थ्य मेले के अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चंदेल, खंड कार्यक्रम प्रबंधक ज्वालामुखी रोहित महाजन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका निर्मल वालिया, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ललित मेहरा, सीएचओ स्वाति, साक्षी मेहरा और आशा कार्यकर्ता तथा अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।