ग्रामीण क्षेत्रो में पहले आओ पहले पाओ के तहत टीकाकरण से युवा खुश
हमीरपुर। कोविड माहमारी को जड़ से खत्म करने के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन के द्वारा वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है। हमीरपुर में शहर समेत ग्रामीणों क्षेत्रों में स्थापित किए गए कुल 60 सेंटरों के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन में हमीरपुर जिला शुरूआती दौर से ही पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रह रहा है और अब ग्रामीण क्षेत्रों में पहले आओ पहले पाओ से भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से काम में जुटा हुआ है। आगामी तीन दिनों में हमीरपुर जिला में 6200 के करीब वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा करने के िलए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। सीएमओ डा आर के अग्निहोत्री के अनुसार अब ग्रामीण केन्द्रों में पहले आओ पहले पाओ के आधार टीकाकरण किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को अमली जामा पहनाया जाएगा।
सीएमओ अग्निहोत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में दो सौ लोगों को टीकाकरण लगाया जा रहा है तो ग्रामीण क्षेत्रांे में सौ लोगों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण लगाया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक दिन में साठ जगह पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे है जिससे लोगों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि 30 जून तक वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को 45 आयु वर्ग से जयादा के लोगो को भी कोविड वैक्सीनेशन लगाई जाएगी जिन्हें अभी तक पहली वैक्सीनेशन नही लग पाई है।