हमीरपुर में हाथ पैर और गले में रस्सी बांध दीवार से लटकाई लाश
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक सुनसान गौशाला में एक व्यक्ति का अधजला शव दीवार से टांगा हुआ मिला है। व्यक्ति के शव के हाथ पैर और गला रस्सी से बांधा गया था और फिर उसे दीवार से लटका दिया था। मामला डुघा कलां का है। जानकारी के अनुसार शव के हाथ व पैर बंधे हुए थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि शव को तेजाब या पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बीचों-बीच सुनसान जगह पर एक पशुशाला है, जो काफी समय से वीरान पड़ी हुई है।
गांव का ही एक युवक जब इस पशुशाला के पास से गुजरा तो उसे अंदर से बदबू आई। जब उसने पशुशाला के भीतर झांका तो उसके होश उड़ गए। पशुशाला के अंदर एक युवक का शव दीवार पर लटका हुआ था जिसे जलाकर बांध दिया गया था। युवक ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान और सदर थाना हमीरपुर को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब मृतक व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारदात चंद रोज पहले की हो सकती है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि प्राथमिक दृष्टि के आधार पर मामला हत्या का ही लग रहा है। मामले की छानबीन जारी है।