गुरदेव शर्मा होंगे SP Kullu, पुनीत रघु संभालेंगे सीएम सिक्योरिटी का जिम्मा
Gurdev Sharma will be SP Kullu
मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
शिमला। कुल्लू में पुलिस अधिकारियों के बीच हुई झड़प के बाद एसपी कुल्लू गौरव शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया था। अब एसपी कुल्लू के पद पर नई तैनाती कर दी है। पांचवी आईआरबी बस्सी बिलासपुर के कमांडेंट गुरदेव शर्मा को एसपी कुल्लू लगाया है। वहीं, पहली आईआरबी बटालियन बनगढ़ ऊना कमांडेंट आकृति पांचवी बटालियन के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी।
दूसरी तरफ, बृजेश सूद को एएसपी मुख्यमंत्री सिक्योरिटी की सेवाओं से रिलीव कर दिया है। तीसरी आईआरबी बटालियन पंडोह मंडी के एएसपी पुनीत रघु मुख्यमंत्री सिक्योरिटी एएसपी का दायित्व भी निभाएंगे। इस बारे मुख्य सचिव अनिल खाची ने आदेश जारी कर दिए हैं।