Categories
PHOTO GALLERY

एक बूटा बेटी के नाम

ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत थानाकला के अंबेदकर भवन में अमरूद का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी में पढ़ने वाली बच्चियां शिवांगी ठाकुर पुत्री संदीप ठाकुर, अदिति ठाकुर पुत्री राजकुमार, गुंजन पुत्री रणवीर सिंह, भूमि पुत्री राजेश कुमार, जैकलिन पुत्री जतिन कुमार बच्चियों से मंत्री द्वारा पौधारोपण करवाया गया तथा अभिभावकों को बच्चियों के नाम की पट्टिका भेंट की गई।

इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस अभियान के तहत ऊना जिला में 1,365 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पांच-पांच फलदार पौधे रोपित करने के लिए 6825 फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अंब में 248, गगरेट में 238, ऊना में 355, हरोली में 315 तथा बंगाणा में 208 आंगनवाड़ी केंद्र हैं तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *