15वें वित्तायोग, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य मदों पर भी चर्चा
सोलन। हिमाचल के जिला सोलन की सपरून पंचायत में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सपरून में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की प्रधान रेणु देवी ने की। ग्राम सभा की इस तिमाही बैठक में क्षेत्र की जनता ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया व पंचायत द्वारा प्रत्येक वार्ड के लिए तैयार की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की। ग्राम सभा में विशेष रूप से कोविड-19 महामारी की रोकथाम और कोरोना टीका लगवाने के लिए जागरूक करने के साथ कोविड नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया। बैठक में 15 वें वित्तायोग, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य मदों पर भी चर्चा की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
ग्राम पंचायत के उपप्रधान विक्रम मेहता ने बताया कि आज ग्राम पंचायत सपरून द्वारा तिमाही ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 15वें वित्तायोग, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य मदों पर चर्चा की गई। बैठक में विशेषकर कोविड-19 की रोकथाम व बचाव सहित टीकाकरण करवाने के बारे में समस्त ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया गया। इस मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्यों सहित पंचायत सचिव अजय कुमार, बीडीसी सदस्य ललिता भी मौजूद रहीं।