दो दिनों में करीब 2,500 ने करवाया रजिस्ट्रेशन
ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर में “बायो डाटा दो, नौकरी लो” अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत वे विधानसभा क्षेत्र के 7,500 युवाओं को रोजगार देने जा रहे हैं। अभियान शुरू होने के
पहले दो दिनों में ही रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 2,500 की संख्या के करीब आ
गया है। वेबसाइट www.nurpurkaajay.in पर तेजी से हो रहा रजिस्ट्रेशन इस
अभियान में युवाओं की बढ़ती रुचि और उत्साह को दिखा रहा है।
यह अभियान लोगों में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि यह क्षेत्र के
बेरोजगार युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने की एक अनोखी पहल है। इस मुहिम को लेकर अजय महाजन नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्हें अपने नए अभियान के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
अजय महाजन की इस पहल से लोगों में काफी खुशी है और सभी नूरपुर विधानसभा के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किए गए इस अभियान और अजय महाजन के विजन को खूब समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा, अजय महाजन ने यह भी घोषणा की है कि वह जल्द ही निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं के लिए एक और प्लान लेकर
आएंगे।
पूर्व में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को लेकर ऐसी कोई
अन्य महत्वपूर्ण पहल नहीं होने के कारण इस अभियान को अनूठा और अलग प्रयास माना जा रहा है। इस अभियान के तहत नूरपुर का जो कोई भी युवा नौकरी या बेहतर रोजगार पाना चाहता है तो वह www.nurpurkaajay.in वेबसाइट पर जाकर अपना विवरण जैसे नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, शिक्षा योग्यता और कौन से क्षेत्र में काम करना चाहता है उसके बारे बता सकता है|