Categories
Top News Himachal Latest Hamirpur State News

हिमाचल : शादी के 15 दिन पहले घर से भागी गुरु रंधावा की फैन, पीछे छोड़ गई ये नोट

साथ में नकदी और ज्वैलरी भी ले गई युवती

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। शादी के पंद्रह दिन पहले युवती घर से भाग गई और साथ में नकदी और ज्वैलरी भी ले गई। युवती पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा की बड़ी फैन बताई जा रही है और शक है कि वो उनसे मिलने की उम्मीद से भागी हो। मामला डीसी हमीरपुर के पास भी पहुंचा है। फिलहाल, लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार, मामला बड़सर उपमंडल का है। 19 वर्षीय एक लड़की शादी से 15 दिन पहले घर से लापता हो गई। घर से निकलने से पहले लड़की ने एक कागज पर लिखा कि ‘वह घर छोड़ कर जा रही है’। बीते शनिवार को मामले की शिकायत बड़सर थाने में दी गई थी। लड़की की जल्द तलाश के लिए परिजन डीसी हमीरपुर से मिले हैं।

हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से …. 

लड़की के पिता ने बड़सर थाना में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि लड़की अपने साथ पचास हजार से अधिक नकदी और आभूषण तथा महंगा सामान ले गई है। लड़की के पिता का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उनके बेटी की शादी तय हुई थी और उनकी बेटी शादी को लेकर खुश भी थी। उनका कहना है कि जब उनकी बेटी घर से निकली तो उसके साथ तीन से चार बैग थे। कुछ लोगों ने उसे जाते हुए देखा है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

लड़की खुद को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा सबसे बड़ा फैन बताती थी। टि्वटर पर लड़की का अपना अकाउंट भी है, जिसमें उसने सिर्फ और सिर्फ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के ही ट्विट रिट्वीट किए थे। लड़की के पिता का कहना है कि उनकी अन्य दो बेटियां भी हैं। बेटियों का कहना है कि ट्विटर अकाउंट पर उनकी बहन की पहचान एक लड़के से हुई थी, जो खुद को गुरु रंधावा का खास बताता था। उन्होंने आशंका जताई है कि उसी युवक से मिलने के लिए लड़की भागी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *