Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा: आलू के लिए 31 दिसंबर तक करवाएं बीमा, 125 रुपए से होगा

रबी की फसल के लिए 15 दिसंबर तक करवा सकते हैं इंश्योरेंस

धर्मशाला। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022 है। साथ ही आलू के लिए 31 दिसंबर 2022 तक बीमा करवाया जा सकता है। आलू के लिए किसान को केवल 125 रुपये अदा करने होंगे और बीमित राशि 25,000 प्रति कनाल है। यह जानकारी उपायुक्त कार्यालय के सभागार में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का शुभारंभ के अवसर पर दी गई।

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने बीमा करवाया था, उन्हें बीमा पत्र आवंटित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोपाई से कटाई तक के सभी रिस्क इस बीमा के तहत कवर किए जाते हैं तथा सभी किसानों को इसका लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर डीसी द्वारा लाभन्ति किसानों को बीमा पत्र प्रदान किए गए।

आस्था के नाम पर गांववालों को लूटा : खेत से मूर्तियां निकलने का सच सुनकर हैरान रह गए लोग

संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. जीत सिंह ने भी किसानों से आग्रह किया कि वो अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं। इस अवसर पर जिला कृषि उप निदेशक डॉ. राहुल कटोच ने कहा कि रबी 2022-23 के लिए गेहूं के लिए केवल 18 रुपये प्रति कनाल और जौ के लिए 15 रुपये प्रति कनाल अदा करते हैं, जोकि केवल डेढ़ प्रतिशत है तथा भारत सरकार इसमें 98.5 प्रतिशत प्रीमियम के रूप में वहन करती है।

इस योजना के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड अधिकृत की गई। इंश्योरेंस कराने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022 होगी। पुर्नगठित मौसम पर आधारित बीमा योजना के लिए एसबीआई  जनरल इंशोयरेंस कंपनी अधिकृत की गई है।

हिमाचल में टोमैटो फ्लू के दो संदिग्ध मरीज, आइसोलेट- पुणे भेजे सैंपल

रबी में कांगड़ा जिला के कांगड़ा, भवारना, धर्मशाला, नगरोटा बगवा में आलू की फसल का बीमा करवाया जा सकता है। आलू के लिए किसान को केवल 125 रुपये अदा करने होंगे तथा बीमित राशि 25,000 प्रति कनाल है। आलू के लिए 31 दिसंबर 2022 तक बीमा करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *