पड़ोस में ही रहता है बिहार निवासी आरोपी युवक
शिमला। देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप मिस्त्री का काम करने वाले बिहार निवासी 28 वर्षीय युवक पर लगा है। आरोपी फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 452 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत कोटखाई थाना में मामला दर्ज कर किया गया है।
आरोपी एक साल से पीड़ित परिवार के पड़ोस में ही रह रहा था। पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि गुरुवार को वह हर दिन की तरह काम के लिए गई थी। पीछे से उनके पड़ोस में रहने वाला ललन नाम का युवक उनके घर में आया और वहां पर बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। बच्ची का मेडिकल करवा लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल करवाया लिया है और आरोपी को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।