Categories
Top News Crime Solan State News

सोलन : खड्ड में नहाने गए बच्चे तेज बहाव में डूबे, दो को बचाया, एक लापता

सोलन। जिला सोलन के नालागढ़ में एक हादसा पेश आया है। गुल्लरवाला पंचायत के देवली गांव में चार साल का बच्चा खड्ड में बह गया है। स्थानीय लोगों ने बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बच्चे को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है। मामला बीती शाम का बताया जा रहा है।

हिमाचल : चलती कार का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी गर्भवती, गई जान

शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन बच्चे अयान, ऊबर और दिलशाद देवली खड्ड में नहा रहे थे। पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से खड्ड में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया जिसकी वजह से ये तीनों बच्चे इसकी चपेट में आ गए। बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दिलशाद और ऊबर को तो कुछ दूरी के बाद बचा लिया गया, लेकिन अयान का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिलशाद नाम के बच्चे को पंजेहरा अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे नालागढ़ रेफर कर दिया गया है।

मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर पहाड़ी दरकी, 12 घंटे से रास्ता बंद, लोगों ने भूखे-प्यासे गुजारी रात

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना नालागढ़ पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने पंजाब से एनडीआरएफ की टीम को बच्चे को पानी से निकालने के लिए बुलाया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *