ज्वालाजी। रविन्द्र नाथ टैगोर पब्लिक हाई स्कूल रैंखा के 2020-2021 बैच के दसवीं की परीक्षा में मेरिट में स्थान हासिल करने वाले 4 बच्चों को उपमंडल ज्वालामुखी के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विधायक रमेश धवाला ने स्मार्टफोन वितरित किए।
इन छात्रों में अनन्या कौंडल, ईशविन्दर कौर, अंकुर और नितिन कुमार शामिल हैं। इस उपलक्ष पर स्कूल के मुख्याध्यापक संजय कुमार तथा अध्यापक वर्ग ने छात्रों को बधाई दी तथा हमेशा इसी तरह आगे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
ज्वालाजी से दिल्ली वाया शांतला, सलेटी नई बस शुरू, कून्हा से चली
कसौली और बंजार के एसडीएम बदले, अब ये संभालेंगे जिम्मा
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता