अजय महाजन बोले- भाजपा के कार्यकाल में विकास हुआ ठप
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा की नूरपुर नगर परिषद के सर्वांगीण विकास और शहर के प्रत्येक वार्ड को स्वर्ग बनाने का सपना दिखाने वाले वन मंत्री राकेश पठानिया के कार्यकाल में नगर परिषद आर्थिक कंगाली से जूझ रही है।
हिमाचल: लेबर वेलफेयर ऑफिसर की परीक्षा 9 को, एडमिट कार्ड जारी
पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर शहर में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आरोप लगाया कि वन मंत्री ने शहर की जनता से किए गए अनेक वादों में एक भी वादा पूरा नहीं किया। हालत यह है कि पिछले 19 महीने से विद्युत विभाग का लाखों का बकाया परिषद के सिर पर है, जिस का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके चलते बोर्ड द्वारा परिषद को नोटिस भेजे जा रहे हैं।
HPSSC ने मेडिकल सोशल वर्कर का फाइनल रिजल्ट निकाला
महाजन ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में नगर परिषद का विकास ठप होकर रह गया है। गलियों की हालत खस्ता है, वहीं गंदगी का आलम है। शहर में बेसहारा पशुओं और बंदरों के झुंड लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। महाजन ने कहा कि वन मंत्री द्वारा नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड को दस-दस लाख की राशि जारी करने की घोषणा की गई थी, लेकिन वह घोषणा भी मात्र घोषणा ही बनकर रह गई।
करीब चार साल पूर्व बरसात के कारण नूरपुर के कुछ लोगों को घरों से बेघर होना पड़ा था, उनको दूसरी जगह बसाने की बड़ी घोषणा की गई थी, लेकिन उक्त लोगों को पक्के मकान भी आज तक भी नसीब नहीं हो पाए हैं।
कांगड़ा जिला में 3 हजार से अधिक महिलाओं और युवाओं को रोजगार की तैयारी
महाजन ने कहा कि धन की कमी के चलते प्रत्येक वार्ड में समस्याओं का अंबार है। लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जनता की कोई सुनवाई नहीं की गई। महाजन ने कहा कि इस बार नूरपुर नगर परिषद के प्रत्येक वार्डों की जनता भाजपा की हवा हवाई घोषणाओं का जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।