जन्मदिन पर शुरू किया ‘Bio-data दो, नौकरी लो’ अभियान
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला अध्यक्ष और नूरपूर के पूर्व विधायक अजय महाजन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उन्होंने 7,500 लोगों को रोजगार देने का वादा किया है। अजय महाजन ने आज ‘Bio-data दो, नौकरी लो’ अभियान शुरू किया है।
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि हम नूरपुर में 7,500 लोगों को रोजगार देंगे। अब नूरपुर के नौजवान योग्यता अनुसार 10 से 20 हजार, 30 से 50 हजार यहां तक कि 50 से 1 लाख रुपए महीना यहीं रहकर कमा सकेंगे।
लाहौल-स्पीति : चंद्रताल झील में डूबा व्यक्ति, तलाश जारी, सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई
रोजगार प्राप्त करने के लिए वेबसाइट www.nurpurkaajay.in पर जाएं। अपना नाम, योग्यता और कैसा रोजगार चाहिए उसके बारे में बताएं। हम सरकार बनने का इंतजार नहीं कर रहे हैं बल्कि आज से ही काम शुरू कर रहे हैं।
कांगड़ा : पति ने मौत के घाट उतारी पत्नी, मौके पर पुलिस, फोरेंसिक टीम भी बुलाई
कपड़ा व्यापार, डेयरी, खाद्य उद्योग, कृषि उद्योग, होटल और पर्यटन उद्योग सहित दर्जनों क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार। अब नूरपुर के लोगों को अच्छे रोजगार के लिए बाहर जाने को जरूरत नहीं होगी। वे यहां अपने परिवार के पास रहकर एक बेहतर जीवन जी पाएंगे। इस मौके का लाभ उठाने के लिए अभी अपना बायो डाटा हमसे साझा करें।