Categories
Top News Hamirpur State News

पूर्व मुख्यमंत्री बाप का सपना मंत्री बेटे ने किया पूरा, हिमाचल का है मामला – जानें

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का समाज के गरीब एवं निर्धन वर्ग के लिए संजोया गया सपना पूरा हो गया है …. हम बात कर रहे हैं सुजानपुर शहर के बस स्टैंड पर रेहड़ी फड़ी धारकों के लिए बनाए गए पकके आशियानो की, सुजानपुर प्रशासन द्वारा करीब तीन दर्जन रेहड़ी फड़ी धारकों को पक्के आशियाने बनाकर दे दिए गए हैं। अब वह इन पक्के आशियानो में अपना रोजगार शुरू कर पाएंगे । सुजानपुर प्रशासन की ओर से उप मंडल अधिकारी ने कौन से नंबर की दुकान किसे मिलेगी उसी आधार पर यह दुकाने आवंटित कर दी है। नगर परिषद कार्यालय सुजानपुर में बुधवार को दुकान आवंटन को लेकर तमाम प्रक्रिया पूरी की गई इस मौके पर नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे दुकान आवंटित करने के साथ-साथ नियम अनिवार्य किए गए हैं, जिसके आधार पर यहां पर कार्य करने वाले दुकानदार भविष्य में अपना रोजगार कर सकेंगे । उप मंडल अधिकारी ने बताया 38 दुकाने बनकर तैयार हुई है जिसमें जो लोग यहां पर पहले दुकानदारी कर रहे थे। प्राथमिकता के तौर पर उन्हें यह दुकान में आवंटित की गई है कुछ दुकानों को सूची से बाहर किया गया है जो नियमों के आधार पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ साथ मुख्य बस स्टैंड पर इन दुकानों के मध्य वर्षा सालिका का निर्माण करवाया गया है ताकि राहगीरों को यहां पर बैठने की सुविधा प्राप्त हो सके । इसके साथ साथ यहां पर बैंक एटीएम खुलवाने की सुविधा भी रखी गई है जिसके लिए आवेदन नगर परिषद आमंत्रित करेगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बस स्टैंड सुजानपुर पर किसी भी बैंक का कोई एटीएम नहीं है जिसके चलते यहां पर आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । एटीएम यहां पर स्थापित होने से व्यापारी वर्ग के साथ-साथ यहां पर आने वाले लोगों को भी इसकी सुविधा मिलेगी उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन दुकानों का आवंटन कर दिया है जिसमें तीन दर्जन दुकानें आवंटित की गई है दो दुकाने अभी तक खाली हैं जो भविष्य में नियम के आधार पर आगे दी जाएंगी। 1 से लेकर 36 नंबर तक की दुकानों का आवंटन कर दिया है जिसमें एक नंबर शीला देवी दो नंबर चमन लाल तीन नंबर दिनेश कुमार चार नंबर जगतराम पांच नंबर मनोज कुमार 6 नंबर नीरज कुमार सात नंबर रमेश चंद 8 नंबर दीपक 9 नंबर राकेश कुमार 10 नंबर सुरेश कुमार 11 नंबर अनिल कुमार 12 नंबर अशोक कुमार 13 नंबर संदीप कुमार 14 नंबर अश्वनी 15 नंबर प्रकाश चंद 16 नंबर सुखराम सतारा नंबर संसारी लाल 18 नंबर मंगल 19 नंबर अरविंद 20 नंबर उमादेवी 21 नंबर रस्सी लाल 22 नंबर संतराम 23 नंबर सरवन कुमार 24 नंबर जोगिंदर कुमार 25 नंबर सुमन कुमार 26 नंबर करतार चंद 27 नंबर तरलोक चंद 28 नंबर नीतू गुप्ता 29 नंबर अशोक कुमार 30 नंबर सर्वजीत 31 नंबर कमलेश कुमारी 32 नंबर अजय कुमार 33 नंबर अरुण कुमार 34 नंबर ओमप्रकाश 35 नंबर रेणु कुमारी 36 नंबर ओम प्रकाश नाम शामिल है।

उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकट्टा ने बताया दुकान में प्रवेश करने से पहले नगर परिषद में जिन किरायेदारों का किराया बाकी है उसे निर्धारित नियमों के तहत जमा करवाना होगा । इसके साथ साथ दुकानदारों का एक एग्रीमेंट नगर परिषद में बनेगा उसके बाद ही इन दुकानों के भीतर रोजगार शुरू करवाया जा सकता है । पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय वित्त राज्य एवं कॉर्पोरेट मंत्रालय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर के रेडी फडी धारकों को पक्के आशियाने मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा है कि वे यहां पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाएं और समाज के निर्माण में अपना पूरा योगदान दें।

बताते चलें कि सुजानपुर में रेहड़ी फड़ी धारकों के पक्के आशियाने बनाने के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत 70 लाख रूपए का बजट का प्रावधान किया था तब जाकर यह सपना 5 माह के भीतर पूरा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *