HPCU में नई कार्यकारिणी का गठन : प्रोफेसर सुनील बने हिमालयन जीव विज्ञान परिषद के अध्यक्ष
ewn24news choice of himachal 23 Dec,2023 3:36 pm
प्रो महेश व डॉ उपमन्यु को मिला उपाध्यक्ष का कार्यभार
धर्मशाला। हिमालयन जीव विज्ञान परिषद, केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर परिसर (HPCU) में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर NMPB (नेशनल मेडिकल प्लांट बोर्ड) के रीजनल हेड अरुण चंदन मौजूद रहे।
पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप ने इकाई भंग की जिसके उपरांत चुनाव अधिकारी डॉक्टर राकेश ने नई कार्यकारिणी 2024-2025 के चुनाव करवाए। जिसमें हिमालयन जीव विज्ञान परिषद साइंस के नए अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर सुनील ठाकुर चुने गए और सचिव के रूप में डॉक्टर मनोरमा पत्रे के नाम की घोषणा की।
वहीं, इस मौके पर प्रोफेसर प्रदीप ने पूर्व एक वर्ष में हिमालयन जीव विज्ञान परिषद द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया कि किस तरह परिषद द्वारा विज्ञानिक कौशल को बढ़ाने में परिषद का एक बहुत बड़ा हाथ रहा, रिसर्च जर्नल का अवतरण किया गया।
उन्होंने डॉक्टर राकेश को श्रेय देते हुए कहा कि किस तरह सोसायटी के माध्यम से पक्षी विज्ञान के क्षेत्र में 10लाख की राशि का प्रोजेक्ट लाए और अनेकों कार्यों के बारे में अवगत करवाया।
साथ ही साथ आने वाली नई कार्यकारिणी को आगे आने वाले समय के लिए दिशा देते हुए शुभकामनाएं भी दीं। मुख्य अतिथि अरुण चंदन ने प्रोफेसर प्रदीप के कार्यकाल के दौरान परिषद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में आने का निमंत्रण भी दिया।
उन्होंने बताया कि किस तरह सोसायटी द्वारा किया जाने वाले अच्छे कामों को समाज और लोगों तक अपने काम का फायदा पहुंचाने में कार्य कर सकती है। अरुण चंदन ने नवीन अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल के लिए अभिनंदित किया।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news