विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ दो लाख रुपए की दी सौगात
ऋषि महाजन/नूरपुर। वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ दो लाख रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में 27 लाख रुपए से तैयार किए गए अतिविशिष्ट कक्ष का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने मिंझग्रां में 90-90 लाख रुपए की लागत से निर्मित दरड़ तथा मिंझली पुल जनता को समर्पित किए। जबकि 95 लाख रुपए से बनने वाले समुद्र नाला पुल का नींव पत्थर रखा। उन्होंने खैरियां में पीएचसी से सीएचसी में स्तरोन्नत किए गए अस्पताल का भी शुभारंभ किया।
हिमाचल: लेबर वेलफेयर ऑफिसर की परीक्षा 9 को, एडमिट कार्ड जारी
वन मंत्री ने कहा कि हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना उनका एक संकल्प था, जिसे वे पूरा करने में काफी हद तक सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सड़कों तथा पुलों का निर्माण कर सड़कों का जाल बिछाया गया है। वहीं करोड़ों रुपए की सड़क परियोजनाओं का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में शहर से जिन गांवों का संपर्क टूट जाता था वे गांव आज सड़क सुविधा से पूरी तरह जुड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं, जिससे वहां के लोगों का जीवन स्तर बेहतर होने के साथ उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है।
HPSSC ने मेडिकल सोशल वर्कर का फाइनल रिजल्ट निकाला
राकेश पठानिया ने कहा कि खैरियां पीएचसी को 30 बिस्तरों के सीएचसी में स्तरोन्नत करने के साथ यहां पर 24 घंटे 108 एंबुलेंस की सुविधा भी प्रदान की गई गए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाकर उत्तम एवं आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवा कर सुदृढ़ किया है। आधुनिक मशीनों के साथ साथ विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं, ताकि लोगों को घरद्वार के नजदीक बेहतर उपचार मिल सके।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें