Categories
Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

चंद्रभागा का बहाव एक तरफ खोला, तीन गांव में सैकड़ों बीघा जमीन पर फसल तबाह, घरों से भागे लोग

जसरथ पुल के एक छोर तक पानी पहुंच

केलंग। लाहौल के नालडा में लैंडस्लाइड के कारण चंद्रभागा नदी का प्रवाह रुक गया। हालांकि प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंच बहाव को एक तरफ खोल दिया लेकिन इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है और जूंडा, तडंग और जसरथ गांव को खतरा पैदा हो गया है। इन तीनों गांव की सैकड़ों बीघा जमीन फसल के साथ जलमग्न हो गई है। जसरथ और तंडग में लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग गए। फिलहाल स्थिति सामान्य नहीं हुई है, लेकिन जसरथ गांव अभी भी खतरे की जद में है। जसरथ पुल के एक छोर तक पानी पहुंच गया है।

लाहौल के नालडा में लैंडस्लाइड, चंद्रभागा का जल प्रवाह रुकने से चार घर डूबे

स्थिति को देखते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने घाटी के सभी प्रधानों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।  लाहुल-स्पीति पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि निचले इलाकों से ऊंचे इलाकों को तरफ जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355 में संपर्क किया जा सकता है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *