रंग लाए उप प्रधान एडवोकेट नूतन दीक्षित के प्रयास
बैजनाथ। भट्टू पंचायत में आज कोरोना वैक्सीनेशन का पहला कैंप लगाया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 45 से ऊपर के लोगों को कोरोना के 100 टीके लगाए गए। इस मौके पर बीएमओ महांकल डॉ रमेश डोगरा, एमएएस बीड़ नानक चंद, एफएचडबल्यू पांचला , निशा गुलेरिया, आशा वर्कर पंजाला पवना कुमारी, आशा वर्कर पंजाला रीना रानी ने पूरा योगदान दिया और लोगों का टीकाकरण किया। टीकाकरण के दौरान बुजुर्गों और बीमारों को प्राथमिकता दी गई।
ये भी पढ़ें – संभल जाओ : आज कोरोना के 243 केस, चार लोगों ने तोड़ा दम
भट्टू पंचायत की उप प्रधान एडवोकेट नूतन दीक्षित का कहना है कि काफी कोशिशों के बाद ये कैंप यहां पर लगाया जा सका। उप प्रधान नूतन दीक्षित का कहना है कि लोग बार-बार फोन करके कह रहे थे कि कोरोना टीकाकरण के लिए वे जब भी बैजनाथ जा रहे हैं उनका नंबर नहीं लग रहा है और उनको खाली हाथ ही वापस आना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने भट्टू पंचायत के प्रांगण में ही कैंप लगवाने की कोशिश की जिसमें आज उनको सफलता मिली। नूतन दीक्षित ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है। नूतन दीक्षित ने कहा कि पंचायत में अगला कैंप भी जल्दी लगेगा जो कि 18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए होगा। उन्होंने लोगों से इसमें पूरे सहयोग की अपील की है। इस कैंप में भट्टू पंचायत की प्रधान बबली देवी भी उपस्थित रहीं और सभी वार्ड मेंबर्स ने भी पूरा सहयोग दिया। एडवोकेट नूतन दीक्षित ने सबका आभार जताया।