कुल्लू। जिला कुल्लू में भुंतर तहसील के जठनी गांव में ढाई मंजिला मकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस आगजनी में करीब 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। जबकि 30 लाख रुपए की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया गया है।
सिरमौर : हादसे के वक्त कुछ ऐसा था मौके का मंजर, चालक की जुबानी-जानें
आगजनी की ये घटना शनिवार तड़के साढ़े चार बजे के करीब की है। जिस समय मकान में आग लगी परिवार के लोग अंदर सो रहे थे। आसपास के लोगों ने मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं और आग की लपटें निकलती देखी तो तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। अंदर सो रहे लोग बाहर की तरफ भागे और बाकियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों के साथ मिलकर स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। देखते ही देखते मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। दमकल कर्मियों ने निचली मंजिल को जलने से बचा लिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : इस चालक की बहादुरी को सलाम, 30 लोगों की ऐसे बचाई जान
फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि डोला सिंह गांव जठणी तहसील भुंतर, कुल्लू के मकान में लगी आग पर पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। आगजनी में करीब 20 लाख रुपए के नुकसान हुआ है।