मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई किया रेफर
बद्दी। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के उद्योग में लगी आग में काम कर रहे चार मजदूर झुलस गए हैं। मजदूरों को इलाज के लिए बद्दी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पर मजदूरों की गंभीर हालत के चलते उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि बद्दी के एक उद्योग में दोपहर बाद करीब तीन बजे आग लग गई। उद्योग के स्टोर में अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद उद्योग में भड़क गई।
आग ने देखते ही देखते पूरे उद्योग को चपेट में ले लिया।
आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र बद्दी को दी गई। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसके बाद आग का प्रचंड रूप देखकर अन्य जगहों से भी गाड़ियों को बुलाया गया। आग बुझाने में दमकल विभाग की 5 गाड़ियां लगी हुई हैं। पर आग पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। इस आग की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। संबंधित तहसीलदार और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।