Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Chamba

मणिमहेश कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा करने वाले युवक पर होगी FIR !

गदियाली महक सांस्‍कृतिक मंच ने एडीएम को सौंपी शिकायत

भरमौर। मणिमहेश कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा झारखंड के युवक को महंगा पड़ने वाला है। मणिमहेश कैलाश पर्वत को लेकर लोगों में बहुत आस्‍था है और इस युवक के वीडियो से चंबा, भरमौर व समूचे हिमाचल सहित अन्‍य जगह रह रहे शिव भक्‍तों की भावनाएं आहत हुई हैं।

पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार युवक को कॉल की जा रही है लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है।

हिमाचल : मेले से लौट रहे युवकों की बाइकें टकराईं, एक की गई जान, 3 गंभीर

शिव भक्‍तों ने पुलिस व प्रशासन से युवक के खिलाफ शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गदियाली महक सांस्कृतिक मंच भरमौर के अध्‍यक्ष सुरेंद्र पटियाल ने इस संबंध में एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान को शिकायत सौंपी है। इसकी प्रति उन्‍होंने उपायुक्‍त व पुलिस अधीक्षक को भी कार्रवाई के लिए प्रेषित की है।

सुरेंद्र पटियाल का कहना है युवक जिस झंडे के पास पहुंचा है, वह स्‍थान धामघोड़ी के कमलकुंड के बीच एक रास्‍ता है। जहां से वह कुछ दूरी तक चढ़ा है। उनका कहना है कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा कर युवक हिंदू धर्म और शिव भक्‍तों की आस्‍था पर सीधा प्रहार कर रहा है।

यदि युवक शिव भक्‍त होता तो झंडे वाली जगह जूतों के साथ न बैठता। उक्‍त स्‍थान तक शिव भूमि सेवादल के शिवभक्‍त हर वर्ष यात्रा के दौरान परिक्रमा के लिए जाते हैं। यह कैलाश चोटी से बहुत नीचे है।

फिजूलखर्ची बंद कर कर्मचारियों को OPS लागू करे सरकार : विक्रमादित्य सिंह

ऐसा माना जाता है कि कैलाश पर्वत पर चढ़ने का जिसने भी आज तक प्रयास किया, उसके साथ कुछ न कुछ अनहोनी हुई। भरमौर पुलिस थाना के अतिरिक्‍त प्रभारी पवन कुमार का कहना है पुलिस मामले को स्‍टडी कर रही है व देखा जा रहा है कि कौन से मामले में एफआइआर दर्ज की जाए। अभी उक्‍त युवक का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *