अनुबंध आधार पर भरे गए 84 पद
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 933 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 84 को स्टाफ नर्स की नौकरी मिली है। एक पद योग्य उम्मीदवार न मिलने से खाली रह गया है। ये 84 पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं।
अग्निवीर भर्ती में कांगड़ा और चंबा के 32,000 युवाओं ने दिखाया जोश
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 85 पद भरने को प्रक्रिया शुरू की थी। लिखित परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी। इसमें 13170 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 271 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद बाकी औपचारिकताएं पूरी कर आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग से सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
hpssc212