Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Hamirpur

जेबीटी भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित : यहां देखिए चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट

617 पदों के लिए पोस्ट कोड 721 के तहत आयोजित की गई थी भर्ती परीक्षा

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने आज शिक्षा विभाग में जेबीटी के 617 पदों के लिए पोस्ट कोड 721 के तहत आयोजित भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची खबर के अंत में अटैच कर दी गई है। इन पदों को भरने से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से 19 दिसंबर, 2018 को मांग प्राप्त हुई थी।

शिमला : कोटशेरा और संजौली कॉलेज में भिड़े ABVP-SFI कार्यकर्ता, 10 गंभीर घायल

आयोग के पास जेबीटी पदों के लिए 41,590 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 36,565 लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए स्वीकार किए गए थे। लिखित परीक्षा 12 मई 2019 को आयोजित की गई थी, जिसमें 30,207 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 6,358 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 3236 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था जोकि 15 जून से 22 जुलाई, 2022 तक आयोजित की गई। अब आयोग ने जेबीटी के 617 पदों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। आयोग के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कंवर ने कहा कि जेबीटी भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

रामपुर-जम्मू वाया कांगड़ा रूट पर दौड़ेगी HRTC की एसी डीलक्स बस

परिणाम कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। रोल नंबर 721016154, 721024051 वाले दो उम्मीदवारों का परिणाम नियोक्ता विभाग की ओर से उनकी पात्रता के सत्यापन के तहत घोषित किया गया है। घोषित जेबीटी भर्ती परिणाम सरकार/विभाग की ओर से प्राप्त स्पष्टीकरण और कोर्ट में लंबित विभिन्न मामलों के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा।

JBT

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *