Categories
Top News KHAS KHABAR National News

नई दिल्ली से पटना के लिए दौड़ेगी त्योहार विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन

22, 25 और 27 अक्टूबर को चलेगी

नई दिल्ली। दिल्ली से पटना के बीच त्योहार विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। रेलयात्रियों की सुविधा और आगामी त्यौहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि ट्रेन संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना आरक्षित त्योहार विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 22 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली से चलेगी। अगले दिन सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर पटना जंक्शन पर पहुंचेगी।

विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन अवधि बढ़ाए चुनाव आयोग : मुकेश अग्निहोत्री

वापसी में ट्रेन संख्या 02249 पटना-नई दिल्ली आरक्षित त्यौहार विशेष राजधानी एक्सप्रेस 23 अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2022 को पटना से सुबह 09 बजे प्रस्थान करेगी और रात 08 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

हिमाचल में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 76 ने डाले वोट, 14 नहीं पहुंचे 

एसी श्रेणी वाली रेलगाड़ी संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित त्यौहार विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

एक्सप्रेस ट्रेन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *