कांगड़ा। जिला कांगड़ा के भडियाड़ा के बल्ला में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में गणेश जी की मूर्ति लाई गई है और हर रोज भजन आदि का आयोजन किया जाता है। गायिका मीरा नरयाल भी भजन मंडली के साथ गणेश उत्सव कार्यक्रम में पहुंची और अपनी सुरीली आवाज से भजन गाकर भक्तों का मन मोह लिया।
Categories
भडियाड़ा के बल्ला में गणेश चतुर्थी की धूम
