महिला का पति घायल, आईजीएमसी किया रेफर
शिमला। जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने बाप-बेटी की जान ले ली। सड़क हादसा फागू में पेश आया जिसमें एक घायल भी है। यहां पर रविवार को एक कार गहरी खाई में गिर गई और बाप-बेटी की मौत हो गई। स्थानीय लोग आवाज सुनकर मौके पर इकट्ठे तो हुए लेकिन दोनों की जान नहीं बचा पाए। लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी।
हिमाचल : खाई में गिरी कार, युवक की गई जान, भाई-भाभी घायल
जानकारी के मुताबिक एक मारुति कार (CH01Y-8026) धरेच गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में एक परिवार के तीन लोग सवार थे। ये लोग धरेच से ठियोग जा रहे थे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और बाप-बेटी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान ठियोग के सतोग निवासी रामा नन्द (65) और उसकी बेटी शिला देवी (44) निवासी दलोग के रूप में हुई है। कार को महिला का पति चला रहा था जो घायल है। घायल को आईजीएमसी रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।