शिमला। हिमाचल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी 2022 का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. निष्ठा जसवाल ने किया।
प्रदर्शनी 27 से 29 सितंबर तक चलेगी। देश के अलग-अलग स्थानों के 11 प्रकाशकों और विक्रेताओं की किताबें प्रदर्शनी व बिक्री के लिए लगाई गई हैं।
इस मौके पर विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. निष्ठा जसवाल ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी से यूनिवर्सिटी के छात्रों को पढ़ाई के लिए अच्छी सामग्री मिलेगी।