अनोखे हेयरस्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई है बत्तख
आपने बत्तख तो जरूर देखी होगी, लेकिन कभी स्टाइलिश बत्तख देखी है। हम आपको एक बत्तख से मिलवाते हैं जिसके स्टाइल के चर्चे दूर-दूर तक हैं। इस खूबसूरत बत्तख को देखने के बाद आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे। पेनसिल्वेनिया के Holly Mead के पास बहुत सी बत्तख हैं। यूं तो उनके पास मौजूद सभी बत्तख बेहद प्यारी और खूबसूरत हैं, लेकिन इनमें एक बत्तख जिसका नाम Gertrude है वो इन दिनों अपने अनोखे हेयरस्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई है।
इस बत्तख के सिर पर पंखों का एक छोटा सा बादल है जो उसे बाकि बत्तखों से खास बनाता है। कई लोग इस बत्तख को जॉर्ज वॉशिंगटन, क्वीन एलिजाबेथ, अल्बर्ट आइंस्टीन जैसी शख्सियतों से जोड़कर देखते हैं, क्योंकि उनका हेयरस्टाइल भी सबसे अलग हुआ करता था। जब ये बत्तख अंडे से बाहर आई थी तो उसके सिर पर पंखों की बड़ी सी गांठ दिख रही थी, जो बाद में उसके शानदार ‘बाल’ बन गए। इस बत्तख का यही स्टाइल लोगों की पसंद बन गया। एक खास बात ये कि ये बत्तख ब्रिटेन की पत्रिकाओं, टैब्लॉइड और कुछ विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है। इस बत्तख का इंस्टाग्राम पर mypetducks नाम से पेज है, जहां आप इस खूबसूरत बत्तख की ताजा तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं।