केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को जारी किए निर्देश
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सहयोग से आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता 10 से 12 कक्षा के छात्रों के लिए होगी। प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसका टॉपिक भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत होगा।
लुहणू मैदान पहुंचे नड्डा और जयराम, यहां होंगी पीएम मोदी की जनसभा
सीबीएसई ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को इस बारे लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों के एक सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि https://cbseit.in/cbse/2022/cvc.
पर अपलोड करनी होगी। साथ ही छात्रों के सहभागिता का डेटा भी अपलोड करना होगा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान स्कूल स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को स्कूल द्वारा ही स्कूल स्तर पर उचित रूप से सम्मानित किया जाएगा।
महिला वालीबॉल खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 8 से, नई दिल्ली में होंगे
बता दें कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और प्रशासन में अखंडता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य सर्वोच्च निकाय है। आयोग भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति लागू कर रहा है, जिसमें निवारक, दंडात्मक और सहभागी सतर्कता शामिल है। शिक्षा के सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक छात्रों में मूल्यों को विकसित करना है ताकि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए जिम्मेदार और प्रतिबद्ध नागरिकों के रूप में विकसित हों।
स्कूली छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए सीबीएसई ने सीवीसी के सहयोग से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है।
cbsc