Categories
Top News Jobs/Career Kangra

कांगड़ा में नौकरी : डाक विभाग में भरे जाएंगे एजेंट के पद, आईटीआई डाडासीबा में रोजगार मेला

डाक विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर हैं। कांगड़ा के देहरा में डाक विभाग में एजेंट की भर्ती होने जा रही है और आईटीआई डाडासीबा में 13 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। डाक विभाग में प्रत्यक्ष एजेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अधीक्षक डाकघर देहरा आरके चौधरी ने बताया कि भारतीय डाक विभाग, देहरा मंडल, देहरा गोपीपुर में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक बीमा के प्रत्यक्ष अभिकर्ताओं (एजेंट) बनने के इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास व आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष है। इच्छुक उम्मीदवार / प्रत्याशी अपने दस्तावेजों के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 31 जुलाई तक अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01970-233148 व 01970-233946 पर संपर्क भी कर सकते हैं । उन्‍होंने बताया कि कोरोना काल में भी डाक विभाग ने अपनी सेवाएं जारी रखीं और लोगों को घरद्वार अपनी सेवाएं दी। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जब भी डाकघर अपने कार्यों के लिए आएं तो कोरोना नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें :- मंडी वाले हो जाओ तैयार – सिक्योरिटी गार्ड के 180 पदों के लिए 12 से साक्षात्कार

उधर, आईटीआई पास युवाओं के लिए डाडासीबा आईटीआई में 13 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिसमें कई युवाओं को नौकरी मिलेगी। यह जानकारी आईटीआई प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में देश की नामी टीडीएस ग्रुप के साथ-साथ हीरो ईकोटेक लिमिटेड व हीरो ई साइकिल लिमिटेड कैंपस इंटरव्यू लेंगी। कंपनी द्वारा आइटीआइ वेल्डर, फिटर व अनुभव सहित टिगट मिग, वेल्डर उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार रखे गए हैं। इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से आठ घंटे ड्यूटी करने पर प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ योग्यता के प्रमाण पत्र 10वीं को अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेजए आधार कार्ड आदि अपने साथ लाने का आह्वान किया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *