Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

17 अक्तूबर को धर्मशाला शहर के साथ यहां पर बंद रहेगी बिजली

धर्मशाला। धर्मशाला शहर और आसपास के इलाकों में 17 अक्तूबर को बिजली बंद

रहने वाली है। सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल -1, रमन भरमौरिया ने बताया कि कालापुल उपमण्डल में 33/11 केवी यार्ड और धर्मशाला शहर के इससे जुड़े 11 केवी फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण धर्मशाला शहर के कोतवाली बाजार, आईपीएच कम्पलेक्स, एमसी कार्यालय, यात्री निवास, क्षेत्रीय अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायालय परिसर, टेलिफोन एक्सचैंज, एसपी कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, डिपो बाजार में 17 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

अमित शाह का सतौन में भव्य स्वागत, भेंट किया सिरमौरी लोईया और डांगरा

सिविल लाइन, राम नगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक श्यामनगर, पुलिस लाइन, इक जोत कालोनी, चीलगाड़ी, हाऊसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, आकाशवाणी, चैलियां, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह का कुछ क्षेत्र, स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइन, सिविल बाजार, फोरेसिंक लैब, माइक्रोवेव, टेलिफोन एक्सचैंज नरघोटा, टी एस्टेट, पैट्रोल पम्प (मान फिलिंग), गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कालोनी, सर्किट हाऊस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैक्लोडगंज का कुछ क्षेत्र, संजय मार्ग के साथ लगते क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

पपरोला से नगरोटा सूरियां 7 डिब्बों सहित दौड़ी ट्रेन-नूरपुर तक इंजन, देखें वीडियो

इसके अलावा सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल, चड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि चड़ी उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले 11 के.वी. लाइन की मरम्मत के कारण चड़ी, घरोट, डडियाला, डढम्भ, भटेच्छ, ठारू, टुण्डू, मैटी, घरोह, शिवनगर, ओडर, लांझनी, झिक्कड, ओडर, कल्याडा, नागनपट्ट, बंडी, भित्तलु, दियारा, रावा, खडीवही, करेरी, चमियारा आदि गांवों में 17 अक्तूबर, 2022 को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *