Categories
Top News Himachal Latest Una State News

वाह रे विभाग ! चाय की दुकान चलाने वाले को भेजा 55 लाख का बिल, आप ही बताओ कहां जाए गरीब

बिल भरने गया दुकानदार तो राशि देखकर उड़ गए होश

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली उपमंडल में बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां पर बिजली विभाग ने चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को 55 लाख से अधिक का बिजली भेज दिया। जिला के हरोली में उपमंडल मुख्यालय स्थित एसडीएम ऑफिस के ठीक सामने चाय की छोटी सी दुकान चलाने वाले दुकानदार का बिजली बिल 55 लाख रुपये से भी ज्यादा का आया है। इतना बड़ा बिजली बिल देकर जहां एक तरफ से खुद दुकानदार नरेश कुमार के होश उड़ गए वहीं दूसरी ओर बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल, कुछ दिन पहले चाय की दुकान चलाने वाले नरेश कुमार को बिजली बोर्ड ने करीब 4 महीने का Bill 6702 रुपये दिया था। बिल जमा ना करवाने के चलते बिजली विभाग ने दुकान की बिजली काट दी और शनिवार को जब नरेश कुमार ने Bill के भुगतान को ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल से ही पेमेंट करने का फैसला लिया तो पोर्टल पर बिजली का Bill देखकर उनके होश उड़ गए। ऑनलाइन पोर्टल पर नरेश कुमार को 55,14,9,45 रुपए का बिल अदा करने के लिए कहा गया। उसने तुरंत अपने सहयोगी को बिजली बोर्ड के कार्यालय भेजा और बोर्ड के अधिकारियों को इससे अवगत कराया। बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि लिपिकीय गलती के चलते नरेश कुमार के बिजली बिल में दिक्कत आई है जिसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *