ट्रायल के लिए बनाई जानी हैं कमेटी
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। आने वाले समय में धर्मशाला की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। बसें हिमाचल पहुंच चुकी हैं।
इन बसों के चलने से पहले धर्मशाला में ट्रायल होगा। ट्रायल के लिए एक बस धर्मशाला पहुंची है और धर्मशाला बस अड्डे पर खड़ी है। ट्रायल न होने से बस चलने का इंतजार लंबा हो गया है।
हमीरपुर को लेकर अनुराग ठाकुर का बड़ा खुलासा-जानने के लिए पढ़ें खबर
बता दें कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला में इलेक्ट्रिक बसें चलनी हैं। सभी बसें शिमला पहुंच चुकी हैं। सभी बसें चलने से पहले धर्मशाला में ट्रायल होगा। ट्रायल के लिए एक बस धर्मशाला लाई गई है। बस धर्मशाला पहुंच चुकी है। बस को धर्मशाला पहुंचे एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। पर अभी तक ट्रायल नहीं किया जा सका है।
बस धर्मशाला बस स्टैंड पर खड़ी है। ट्रायल के लिए एक कमेटी गठित होनी है। पर अब तक कमेटी का गठन ही नहीं हो सका है। एचआरटीसी डीएम धर्मशाला राजकुमार जरयाल ने बताया कि ट्रायल के लिए कमेटी बनाई जाएगी।
इसमें वह खुद और दो आरएम होंगे। अभी व्यस्तता के चलते समय नहीं लग पा रहा है। पर जल्द ही कमेटी बनाकर बस का ट्रायल किया जाएगा।