शिमला। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन अवधि बढ़ाने की मांग की है। अग्निहोत्री का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया में 3 दिन की छुट्टियां होने के कारण प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया में काफी मुश्किल आने वाली है।
हिमाचल में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 76 ने डाले वोट, 14 नहीं पहुंचे
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 22 तारीख को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक से ड्यूस क्लियर नहीं होंगे, वहीं 23 को रविवार का दिन है 24 को दिपावली है इस वजह से 25 अक्टूबर को प्रत्याशियों की भीड़ लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि वे भारत चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि नामांकन के लिए समय सीमा बढ़ाई जाए।
व्यवहारिक रूप से संज्ञान लेते हुए भारत चुनाव आयोग समय को बढ़ाए। उन्होंने आज केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के जारी करने से चुनाव को प्रभावित करने की बात पर कहा कि जनता मन बना चुकी हैं और अब भाजपा का कोई भी हथकंडा नहीं चलने वाला। प्रदेश मे कांग्रेस ही जीत हासिल करेगी।
परिवारवाद के सवाल पर क्यों भड़कीं प्रतिभा सिंह, जवाब दें
देहरा के विधायक होशियार सिंह 21 को भरेंगे नामांकन, किस पार्टी से-जानिए
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता