Categories
Top News Crime Solan State News

हिमाचल में बस हादसा, हिमाचल-हरियाणा और पंजाब के आठ लोग घायल

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में फंसी बस

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में हरियाणा रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हुई है। इसमें चालक और परिचालक सहित हिमाचल, हरियाणा और पंजाब के आठ लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि शिमला से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस मंगलवार को जिला सोलन के परवाणू के समीप टिम्बर ट्रेल चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क के साथ नाली में जा फंसी। गनीमत यह रही कि बस पहाड़ी के डंगे से टकराकर रुक गई। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।

यह भी पढ़ें :- किन्नौर के बाद कांगड़ा में लैंडस्लाइड: कार पर गिरीं चट्टानें, छत तोड़ निकाला चालक

इस हादसे में चालक सहित 8 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से 07 घायल ईएसआई अस्पताल परवाणू में तथा 01घायल महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में उपचाराधीन हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ईएसआई परवाणू में भर्ती करवाया गया है। हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं । डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने कहा कि बस दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है और परवाणू पुलिस भी मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 
घायलों के नाम

हादसे में कुलदीप सिंह (42)(चालक) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव शीशवाला डाकघर रावल वासखुरद तहसील व जिला हिसार हरियाणा, परिचालक ईश्वर सिंह (55) पुत्र वसंता राम निवासी गांव वुडाना ज़िला हिसार हरियाणा, हरभजन कौर (50) पत्नी महिंद्र सिंह निवासी गांव हुसगढ रोड़ तहसील व जिला करनाल हरियाणा, गुरदीप सिंह (35) पुत्र शींदर सिंह निवासी गांव रायकोट तहसील व जिला लुधियाना पंजाब, कुलदीप कौर (35) पत्नी गुरदीप सिंह निवासी गांव रायकोट तहसील व जिला लुधियाना पंजाब, ऊमा देवी (45) पत्नी स्वर्गीय श्री अनिल कुमार निवासी शिहारडी चमारा धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन, आदित्य (18) पुत्र सुदेश कुमार योग निवासी 05 हाऊस लाइन लक्कड बाजार शिमला व परमिंद्र कौर (34) पत्नी गुरशरण सिंह निवासी टैंक रोड़ सोलन घायल हुए हैं। परमिद्र कौर सीएचसी धर्मपुर में दाखिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *