Categories
Top News ENTERTAINMENT Bilaspur Mandi

यामी गौतम को ईडी का समन, विदेशी मुद्रा के लेनदेन का है मामला

एक्ट्रेस को भेजा गया यह ED का दूसरा समन है

मुंबई। हिमाचल से ताल्लुक रखने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। यामी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। यामी को यह समन FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में भेजा गया है। उनको 7 जुलाई की सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट से करीब 1.5 करोड़ रुपए के बराबर की विदेशी मुद्रा का लेनदेन हुआ है, जिसके बारे में उन्होंने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था। इसमें से कुछ ट्रांसजेक्शन पर संदेह जताते हुए ED ने यह समन जारी किया है। एक्ट्रेस को भेजा गया यह ED का दूसरा समन है। पहला समन पिछले साल जारी किया गया था लेकिन उस समय वह लॉकडाउन की वजह से वह ईडी ऑफिस नहीं पहुंच पाई थीं।

गौर हो कि यामी गौतम ने हाल ही में फिल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। दोनों की शादी हिमाचल में हुई है इसलिए इनके फोटो और वीडियो काफी वायरल हुए। तीन दिन पहले ही ये लोग हनीमून से लौटे हैं और अब काम में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *