किन्नौर जिला में डोली धरती, 3.1 रही तीव्रता
शिमला। आजादी के जश्न के बीच हिमाचल के किन्नौर जिला में भूकंप आया है। भूकंप 1 बजकर 13 मिनट पर आया। भूकंप की तीव्रता 3.1 रही है। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से जान और माल की खबर नहीं हैं, पर झटके महसूस होने पर कुछ लोग घरों से बाहर जरूर निकले।
हिमाचल : चलती कार का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी गर्भवती, गई जान
इससे पहले 12 अगस्त को हिमाचल के शिमला जिला में भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता 2.8 आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन से अंदर 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप सुबह सात बजकर 58 मिनट आया। बता दें कि हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। इससे पहले चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति आदि में भूकंप आया है। भूकंप की दृष्टि से हिमाचल काफी संवेदनशील है।