शिमला में 3.6 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड
शिमला। हिमाचल में बारिश के अलर्ट के बीच धरती कांपी है। शिमला में 3.6 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। भूकंप सात बजकर 47 मिनट पर आया है। भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था।
भूकंप के झटके महसूस होने से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, लाहौल स्पीति आदि में भूकंप आज हैं।