किन्नौर में आया, मापी गई 3.1 तीव्रता
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के बाद अब किन्नौर जिला में धरती डोली है। किन्नौर में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप पिछले कल रात करीब साढ़े 11 बजे आया। भूकंप के चलते किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि 15 जुलाई को शिमला जिला में भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी। भूकंप शाम सात बजकर 47 मिनट पर आया था। इसका केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। भूकंप की दृष्टि से हिमाचल काफी संवेदनशील है। कांगड़ा जिला में 1905 को आज भूकंप के चलते 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी और कई भवनों को नुकसान पहुंचा था।