रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी तीव्रता
चंबा। हिमाचल में आज और कल मौसम के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच चंबा जिला में भूकंप आया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 माफी गई है। भूकंप सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया। किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस माह चंबा में यह दूसरी बार धरती कांपी है। इससे पहले 18 जुलाई को भूकंप आया था। बता दें कि भूकंप की दृष्टि से हिमाचल अति संवेदनशील है।