डीजीपी संजय कुंडू ने कांगड़ा, बिलासपुर और ऊना पुलिस की प्रशंसा की
शिमला। हिमाचल के शक्तिपीठों में श्रावण अष्टमी मेले शुरू हो गए हैं। इस बार आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट या कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बाद ही दर्शनों की अनुमति दी जा रही है। इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया गया है। बिना आरटीपीसीआर या कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वालों को बार्डर पर ही रोका जा रहा है। इसके चलते ऊना के मैहतपुर में पंजाब से आ रहे श्रद्धालुओं ने हंगामा भी किया।
यह भी पढ़ें :- Good News: कांगड़ा के मंदिरों में दर्शनों के लिए करवाएं आनलाइन पंजीकरण, सुविधा शुरू
पिछले 8 घंटे में मां ज्वालामुखी मंदिर में 5,736, मां ब्रजेश्वरी मंदिर में 1,870, मां चामुंडा देवी मंदिर में 1,513, माता बगलामुखी में 1,420, श्री नैना देवी मंदिर में 17,500 और माता चिंतपूर्णी के दर 15,000 श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने श्रवण अष्टमी मेलों के दौरान उत्कृष्ट सार्वजनिक व्यवस्था और कोविड प्रबंधन के लिए बिलासपुर, कांगड़ा और ऊना पुलिस को बधाई दी है।