मंडी। मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा संकल्प रैली में भाग लेने के लिए मंडी नहीं आ सके। उन्होंने वर्चुअली रैली को संबोधित किया। बता दें कि यह रैली पहले हमीरपुर जिला के सुजानपुर में प्रस्तावित थी। भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक में यह निर्णय भी लिया था।
HRTC : सुंदरनगर-शाहतलाई-ऊना-जालंधर-ब्यास रूट बहाल, जानें टाइमिंग व किराया
इसकी जानकारी खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बैठक के बाद दी थी। इसका तर्क दिया था कि सुजानपुर में बड़ा ग्राउंड है और सेंटर प्वाइंट भी है। पर बाद में रैली मंडी शिफ्ट कर दी गई। मंडी में भी रैली बारिश में धुल गई और पीएम मोदी मंडी नहीं पहुंच पाए।
बारालाचा दर्रा में अभी भी फिसलन, रात्रि में वाहनों की आवाजाही रोकी
मंडी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और आम जनता इंतजार करत रही लेकिन रैली बारिश से धुल गई। दोपहर 12:05 बजे छोटी काशी में तेज बारिश शुरू हुई। खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री इस रैली में नहीं पहुंच पाए।
HRTC: नई 350 साधारण और 22 एसी सुपर लग्जरी बसों को लेकर बड़ी अपडेट
इसके बाद PM ने दोपहर 12.25 बजे के दिल्ली से ही वर्चुअली संबोधन शुरू किया। बारिश से बचने के लिए कुछ लोगों ने तो छाते खोल लिए और कुछ ने कुर्सियां ही सिर पर उठा ली बाकी सब वहां पोस्टर सिर पर उठाकर चलते बने। सही मायने में कहा जाए तो लोगों का उत्साह भी बारिश के साथ धुल गया और रैली फ्लॉप साबित हुई।