रात को हुआ हादसा, सुबह राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
शिमला। चौपाल उपमंडल के नेरवा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में चालक की मौत हुई है। हादसा शनिवार देर रात का बताया जा रहा है जबकि रविवार सुबह इसका पता चल पाया जब राहगीर कार देखी। हादसे की सूचना पुलिस की दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपी की पहचान नेरवा के पालौन निवासी निकाराम (35) के रूप में हुई है।
कुल्लू : ब्रह्मगंगा नाले में आई बाढ़ में लापता महिला का शव पंडोह डैम में मिला
जानकारी के अनुसार हादसा नेरवा से 10 किलोमीटर दूर शामठा के पास हुआ है। शामठा-टिक्करी सड़क पर कार (UK 07D-8436) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। रविवार सुबह राहगीरों की नजर नाले में गिरी कार पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर एक ही शव पाया गया है यानी कार में वह अकेला सवार था। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने बताया कि शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।