दाड़लाघाट से किरतपुर की ओर जा रहा था
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। हादसा नमहोल के साथ लगते दगसेच के पास शनिवार शाम को हुआ है। बताया जा रहा है कि यह क्लिंकर से भरा ट्रक दाड़लाघाट से किरतपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक दगसेच के पास चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रक करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस माध्यम से चालक को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर उपचार के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नम्होल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।