Categories
Kangra

भाजपा सरकार की नीतियों व योजनाओं से हो रहा महिला सशक्तिकरण

मयोल पंचायत में महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोले डॉ सुकृत सागर

मयोल। भाजपा नेता डॉ सुकृत सागर ने मयोल पंचायत में महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में डॉ सुकृत सागर ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई विषय नहीं, जो महिलाओं की उपस्थिति से वंचित हो।

ऊना गोलीकांड : पोस्‍टमार्टम को लेकर हुआ हंगामा, धरने पर बैठे मुकेश अग्निहोत्री

आज घर से लेकर व्यवसाय और शिक्षा से लेकर राजनीति तक महिलाओं की दमदार उपस्थिति है। लंबे समय से राजनीति में महिलाओं ने यह साबित किया है कि वे गृहकार्य में जितनी निपुण हैं, राजनीति के क्षेत्र में भी उतनी ही कुशल है।

डॉ सुकृत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व योजनाओं से ही ग्रामीण स्तर पर महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है जिससे अंततः समाज का विकास हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में परिवार आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहे हैं।

इसके अतिरिक्त हिमाचल की भाजपा सरकार निरंतर महिलाओं की समाज में भागीदारी और उनको आर्थिक तौर पर मजबूत करने में लगी हुई है। इसका एक उदाहरण मुख्यमंत्री संभावलंबन योजना है जिसमे व्यवसाय के लिए महिलाओं को अधिक सब्सिडी दी जा रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *